वाराणसी कमिश्नरेट की सारनाथ पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुर्दांत अपराधी अजय उर्फ विजय को गिरफ्तार किया। हत्या, लूट, फिरौती समेत 15 से ज्यादा मुकदमों में वांछित अपराधी अजय उर्फ विजय की गिरफ्तारी कमिश्नरेट पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके खिलाफ लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और चंदौली व गाजीपुर, जौनपुर समेत बिहार में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
