सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हलियापुर टोल प्लाजा के पास सीसीटीवी से वीडियो रिकॉर्ड कर वसूली करने के तीन आरोपियों को हलियापुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वाले लोगों में टोल प्लाजा पर पूर्व में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर, सिस्टम टेक्नीशियन व सिस्टम मैनेजर शामिल हैं। आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये भी मिले हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
हलियापुर थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थानीय टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों व अन्य लोगों ने सीएम से शिकायत की थी। आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने गत 25 अक्तूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अश्लील वीडियो की रिकाॅर्डिंग कर पीड़ित से वसूली की थी।
कुछ लोगों से भी वीडियो रिकॉर्ड कर वसूली मांगी
आरोपी कर्मचारियों ने आसपास के गांव के कुछ लोगों से भी वीडियो रिकॉर्ड कर वसूली मांगी थी। प्रकरण उजागर होने के बाद यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान ने हलियापुर टोल प्लाजा पर कार्यरत सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर, सहायक मैनेजर आशुतोष सरकार और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार पटेल को नौकरी से निकाल दिया है। स्थानीय पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
हलियापुर पुलिस ने बुधवार को आरोपी असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार निवासी नहटा, गोपाल नगर, पश्चिम बंगाल, सिस्टम टेक्नीशियन अभिषेक तिवारी निवासी मिश्रौली, संग्रामपुर, जिला अमेठी व सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार पटेल निवासी बुधीपुर, नेवड़िया, जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर की तलाश पुलिस कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
