लखनऊ के विकासनगर में बृहस्पतिवार रात चलती कार में फॉग लाइट में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के दौरान तीन बार हुए धमाकों से लोग दहल उठे। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी से आधे घंटे में काबू पा लिया। सरबाग निवासी फरीद बृहस्पतिवार रात परिवार संग कार से खुर्रमनगर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
रात 9:30 बजे वह विकासनगर में टेढ़ी पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी उन्हें फाॅग लाइट से धुआं उठता दिखाई पड़ा। आनन-फानन फरीद ने परिवार संग कार से कूद कर अपनी जान बचाई। तभी अचानक कार में आग की लपटें उठने लगीं। यह देख फरीद घबरा गए और परिवार संग घर चले गए।
