Defense Minister Rajnath Singh was present in a program of self-reliant India in Lucknow

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : PTI

विस्तार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि नट और बोल्ट ही नहीं उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में ब्राह्मोस, ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम तैयार होगा और असेंबल भी होगा।

उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा यानी यूपीडीआईसी एक महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसका उद्देश्य विदेशी सप्लायर पर भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों की निर्भरता को कम करना है। राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में न केवल नट और बोल्ट या स्पेयर पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा। बल्कि ड्रोन, यूएवी, इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम, विमान और ब्रह्मोस मिसाइलों का भी निर्माण और असेंबल किया जाएगा। सिंह ने यहां आत्मनिर्भर भारत पर एक कार्यक्रम के दौरान एक सभा में इस बात की जानकारी दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *