UP Board exams: फरवरी माह में बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने जा रहे है। शासन के स्तर से 160 परीक्षा केंद्रों की सूची घोषित की गई है। इस सूची पर करीब 397 आपत्ति जमा हुई। इनके निस्तारण के लिए जिला और तहसील स्तर पर टीम बनाई गईं हैं। जो मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर रहीं हैं। डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि कई आपत्तियों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इस वजह से परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी। सभी टीमों को जल्द रिपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा- 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों पर एक नजर
हाईस्कूल
संस्थागत व्यक्तिगत
छात्र- 32512 44
छात्राएं- 27793 22
कुल -60305 66
इंटरमीडिएट संस्थागत व्यक्तिगत
छात्र- 34874 541
छात्राएं- 25899 237
कुल – 60773 778
