यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश में कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। सीईओ ने एनएसएस, एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें मतदाताओं के बीच भेजकर गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं की सहायता करने के भी निर्देश दिए।

नवदीप रिणवा ने कहा कि गणना प्रपत्रों को भरने में बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं की मदद करें। साथ ही भरे हुए गणना प्रपत्र यथाशीघ्र जमा किए जाएं। बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज भी कराया जाए। गणना फॉर्म इकट्ठा करने और इन्हें डिजिटल फॉर्म में लाने में कम प्रगति वाले जिलों को विशेष अभियान चलाकर सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से गणना प्रपत्र ऑनलाईन भी भर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से गणना प्रपत्र भरे जाने के संबध में वीडियो के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश भी दिए।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि एसआईआर की प्रगति को मीडिया के साथ साझा किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *