UP Congress discuss issues with senior leaders for Loksabha Election 2024.

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक का दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लंबे अर्से बाद नया प्रयोग किया। सभी पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय बुलाया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय के आधार पर सियासी रणनीति तैयार की गई। वरिष्ठ नेताओं ने भी विधानसभा क्षेत्रवार सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है। तय किया गया कि हर विभाग और प्रकोष्ठ से एक-एक व्यक्ति को लेकर बूथ कमेटी बनाई जाएगी। हर बूथ कमेटी में 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं रहेंगे।

प्रदेश मुख्यालय पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव जीतने के गुर सीखाए। खुद के चुनाव के दौरान आई समस्याओं का निपटारा करने में कौन सी तरकीब अपनाई, इसके बारे में बताया। सचेत भी किया कि अब दौर बदल गया है। ऐसे में युवाओं पर ज्यादा भरोसा रखना होगा। सोशल मीडिया पर चलने वाले दुष्प्रचार की काट ढूंढनी होगी। जनता को वास्तविक स्थिति बताया जाएगा। उनका खोया हुआ विश्वास हासिल करना होगा।

ये भी पढ़ें – 53 हजार सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती, यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा नियुक्ति अभियान

ये भी पढ़ें – हारी सीटों पर भाजपा के लिए चुनावी जमीन तैयार करेंगे विस्तारक, हर महीने प्रदेश मुख्यालय को देंगे फीडबैक

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव के आधार पर संगठन को सक्रिय कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा।

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी व नकुल दुबे ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव से संगठन को ताकत मिलेगी। इस दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी, कमल किशोर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, भगवती प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *