मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड की वजह से बुधवार को स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया। अब कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह दस बजे खुलेंगे। पिछले तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी।




Trending Videos

UP Weather: School timings changed for classes up to 8th grade in Moradabad, holidays declared 20th in Rampur

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन
– फोटो : अमर उजाला


वह ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे थे। इसको लेकर मंगलवार को मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ आल स्कूल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों का समय परिवर्तित करने की मांग की थी। इसके आधार पर बुधवार को जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया।


UP Weather: School timings changed for classes up to 8th grade in Moradabad, holidays declared 20th in Rampur

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन
– फोटो : अमर उजाला


डीएम अनुज सिंह के अनुसार अत्याधिक शीतलहर, कोहरे के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से आठ तक के सभी परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। सभी स्कूलों द्वारा इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।


UP Weather: School timings changed for classes up to 8th grade in Moradabad, holidays declared 20th in Rampur

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन
– फोटो : अमर उजाला


रामपुर जिले में कक्षा आठ तक के स्कूल 20 तक बंद

रामपुर जिले में दो दिन से कड़ाके की सर्दी हो रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर डीएम ने जिले में आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।


UP Weather: School timings changed for classes up to 8th grade in Moradabad, holidays declared 20th in Rampur

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन
– फोटो : अमर उजाला


अब स्कूल 22 दिसंबर को खुलेंगे। साथ ही आदेश नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। डीएम ने बताया कि यह अवकाश सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी स्कूलों के लिए है। इस दौरान अगर कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें