Student dies due to formation of tumors in brain due to excessive consumption of burgers and noodles in amroha

इलमा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड के सेवन की वजह से एक और मौत का मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रही चुचैला कलां गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा इलमा कुरैशी की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर बाद मौत हो गई। 

Trending Videos

उसके दिमाग में गांठे बन गई थीं। परिजनों के मुताबिक इलमा का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि फास्ट फूड में प्रयोग की जाने वाली पत्ता गोभी के जरिए के दिमाग में पहुंचे कीड़े ने गांठे बनाई थीं।

छात्रा इलमा कुरैशी गांव चुचैला कलां गांव में रहने वाले नदीम कुरैशी की बेटी थी। नदीम कुरैशी नोएडा में कबाड़ का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इलमा को करीब एक महीने पहले सिर दर्द की शिकायत हुई थी। इलाज कराने से उसको आराम मिल गया था। 

कुछ दिन बाद इलमा को फिर से सिर दर्द की शिकायत हुई तो वह इलमा को नोएडा ले आए और उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। यहां चिकित्सक ने इलमा का एमआरआई और सीटी स्कैन कराने की सलाह दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें