चित्रकूट के बरगढ़ में कपड़ा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या से पूरा बरगढ़ सदमे में है। घटना से लोगों में आक्रोश है। शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए जब आयुष की अर्थी घर से उठी तो पूरा कस्बा गमगीन हो गया। हर आंख नम थी और चेहरे पीड़ा से भरे नजर आए। वहीं उसकी मां बार-बार सिर पीटकर यही चीखती रही कि आखिर मेरे लाल ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसे ऐसी मौत दी।

इस हृदय विदारक घटना के विरोध और मृतक बच्चे के प्रति संवेदना जताने के लिए बरगढ़ के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में चहल-पहल से गुलजार रहने वाला बरगढ़ शोक में डूबा नजर आया। 




Trending Videos

Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot father wept uncontrollably upon seeing his son body

मासूम बेटे के शव को देखकर बिलखते पिता
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन, परिचित, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। बच्चे के शव को देखकर लोगों का कलेजा फट जा रहा था।

 


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot father wept uncontrollably upon seeing his son body

आयुष की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेटे को देखकर बेसुध हो गईं मां

मां आरती अपने बेटे को इस हाल में देखकर बेसुध हो गईं, परिवार की महिलाएं पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लातीं तो वह बार-बार यही चीखतीं कि आखिर मेरे लाल…। 


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot father wept uncontrollably upon seeing his son body

कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश

वहीं, पिता अशोक खुद को मजबूत दिखाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे लेकिन वे भी अपने आप को संभाल नहीं पा रहे थे। परिजनों को संभालना मुश्किल हो रहा था। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश भी देखने को मिला।


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot father wept uncontrollably upon seeing his son body

आयुष के शव को लेकर जाते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि मासूम की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस सवाल से व्यथित नजर आया कि आखिर एक निर्दोष बच्चे के साथ इतनी क्रूरता कैसे की जा सकती है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *