यूपी में बलरामपुर जिले की सुबह चीख-पुकार और एंबुलेस के सायरन की आवाज के बीच हुई। यहां एक निजी बस सोनौली से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। तड़के करीब 4 बजे का समय होगा। कुछ यात्री जग रहे थे। कुछ ठंड में गरम कपड़ों के बीच नींद में थे। अचानक धड़ाम की आवाज के साथ उनकी नींद खुल गई। शांत माहौल चीखों में तब्दील हो गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, गाड़ी ने आग पकड़ ली। आनन-फानन यात्रियों को बाहर निकाला गया। तीन लोगों की सांसें मौके पर ही थम गईं। जबकि, 25 यात्री घायल हो गए। 

दरअसल, बस की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई थी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर हुआ। कुछ ही क्षणों में दोनों वाहन धू-धूकर जलने लगे। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिली तो पुलिस के साथ यातायात पुलिस की टीम और दमकलकर्मी भी पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं पुलिस ने घायलों के उपचार की व्यवस्था करनी शुरू की।  




Trending Videos

Three people died and 25 were injured when bus and truck collided in Balrampur

Accident in Balrampur
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सूचना मिली तो जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। राहत कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। पुलिस हादसे के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


Three people died and 25 were injured when bus and truck collided in Balrampur

Accident in Balrampur
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यात्रियों और आसपास के मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी, जैसे लगा कोई विस्फोट हुआ है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही पल में दोनों वाहन धू-धूकर जलने लगे। हादसे की भयावता को आंखों के सामने देखकर लोगों की रूप कांप गई। उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी भी देर होती तो कई और यात्रियों की जान जा सकती थी।  


Three people died and 25 were injured when bus and truck collided in Balrampur

Accident in Balrampur
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद बस सड़क से खिसककर किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकरा गई। ट्रांसफार्मर में बिजली के तार छूने से बस में आग लग गई। चूंकि टकराने के बाद ट्रक पलट गया था। इसलिए बस के बाद ट्रक में भी आग पकड़ ली। आग से बस में सवार कई यात्री बुरी झुलस गए हैं। 


Three people died and 25 were injured when bus and truck collided in Balrampur

Accident in Balrampur
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आग बुझाने के लिए ट्रक को सीधा किया गया, तो नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली। यह बुरी तरह झुलसी थी। यानी वह इस घटना में जिंदा जल गया था। पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यह लाश संभवतः ट्रक में बैठे व्यक्ति की है। ट्रक पलटने से वह निकल नहीं सका। उसी में दब गया होगा। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें