लखनऊ में इंदिरानगर के सेक्टर-आठ स्थित रघुराज नगर में रिकवरी एजेंट शशि प्रकाश उपाध्याय (24) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने वारदात के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मूलरूप से अंबेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर मार्केट में रहने वाले शशि प्रकाश उपाध्याय इंदिरानगर के रघुराज नगर में किराये के मकान में रहते थे। शशि विष्णु एंड कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट का काम करते थे।
शशि के भाई रवि के मुताबिक बुधवार देर रात उनके पास पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि घर से कुछ दूरी पर शशि प्रकाश सड़क पर पड़े मिले थे। पुलिसकर्मियों ने शशि की तबीयत खराब होने की बात कही थी। रवि पंजाब से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ पहुंचे तो पता चला कि उनके भाई की मौत हो चुकी है। लोहिया अस्पताल के मॉर्च्युरी में शशि का शव रखा है।
फोन आने पर घर से निकले थे शशि
रवि के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे शशि के पास किसी ने फोन किया था। फोन आने पर वह घर से पैदल ही निकल गए थे। रवि ने शशि के मकान के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ लोगों ने उनके भाई पर हमला किया था।
आरोप है कि हमलावरों ने बहुत बर्बरता से शशि की पिटाई की थी और मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंककर चले गए थे। शशि के पिता चंद्र भूषण पांडेय ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए गाजीपुर थाने में तहरीर दी। शशि के परिवार में पिता, मां विजय लक्ष्मी और एक भाई है। शशि के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
फुटेज में दिखे संदिग्धों की तलाश
शुरुआती छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। शशि को रात में फोन कर बुलाने वाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है। वारदात में करीबियों की भूमिका बताई जा रही है। एसीपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
