
यूपी रोडवेज की बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
”राग दरबारी” मशहूर उपन्यासकार श्रीलाल शुक्ल की कालजयी रचना है। उपन्यास में एक ट्रक का विवरण है। इस ट्रक को चलाने के लिए गियर में अपनी जांघ फंसानी पड़ती थी। ऐसा नहीं करने पर गियर अपनी जगह से हट जाता था। शुक्रवार को यूपी रोडवेज की एक ऐसी ही बस का वीडियो वायरल हुआ, जिसने ”राग दरबारी” के ट्रक की यादें ताजी कर दीं। बस के गियर को रस्सी से बांधकर पैसेंजर को थमा दिया गया। जो उसे न्यूट्रल होने से रोकने के लिए पूरी ताकत से रोकता है। वीडियो वायरल होने पर रोडवेज प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए।