लखनऊ में रोडवेज में संविदा पर बस चालक की नौकरी को लेकर रुझान कम है। यही वजह है कि अवध बस अड्डे पर सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन महज 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें दो अनुपयुक्त पाए गए। एक अभ्यर्थी प्रथम चालक टेस्ट के दौरान नहीं आया।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि संविदा बस चालकों के 120 पदों के लिए लखनऊ परिक्षेत्र की ओर से दो दिवसीय रोजगार मेला लगाया गया। सत्यापन में दो के दस्तावेजों के अनुपयुक्त पाए गए। शेष 23 के दस्तावेज सही पाए जाने पर प्रथम चालक टेस्ट के लिए बुलाया गया।
इस दौरान एक अभ्यर्थी नहीं आया। सभी 22 अभ्यर्थी प्रथम चालक टेस्ट में सफल रहे। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरे चालक टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा। पास होने के बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी के अभाव में ही पहले दिन कम लोग आए हैं।