लखनऊ के आलमबाग में शुक्रवार शाम अलीगढ़ के पिसावा के रहने वाले सिपाही बालकृष्ण (27) का शव घर में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि दिसंबर 2023 से बालकृष्ण आलमबाग में तैनात थे। वह वाहन चालक थे। बालकृष्ण थाने में ही तैनात सिपाही विनोद कुमार के साथ आलमबाग के भीमनगर छोटा बरहा में तीन माह से राकेश सिंह के मकान में रह रहे थे।
शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बालकृष्ण घर के बाहर टहल रहे थे। फिर वह अंदर चले गए। कुछ देर बाद उनके भाई ने उन्हें कई बार कॉल की थी। मगर कोई जवाब नहीं मिलने पर बालकृष्ण के भाई ने सिपाही विनोद को घर हालचाल जानने के लिए भेजा।
रात आठ बजे विनोद जब कमरे में पहुंचे तो वह दंग रह गए। बालकृष्ण कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे लटके हुए थे। घटना की सूचना पर एसीपी कैंट अभय मल व आलमबाग थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले बालकृष्ण के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक ने भी साक्ष्य जुटाए। हालांकि पुलिस ने सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
फरवरी में होनी थी शादी
एडिशनल इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी सिपाही के पिता कालीचरण को दी गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बालकृष्ण की फरवरी 2026 में शादी होनी थी। वह गाना गाने के शौकीन थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
