Shivpal said that I made Akhilesh the CM

अखिलेश और शिवपाल की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में सपा महासचिव शिवपाल यादव के जरिये नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर बार बार निशाना साधा। योगी ने कहा कि चाचा शिवपाल यदि भतीजे को शिक्षा देते तो यह हाल नहीं होता। चाचा भतीजे को कुछ तो सिखाया करो, अभी तो कोई काम नहीं है इसलिए समय का सदुपयोग करो। शिवपाल ने कहा कि हमारी शिक्षा के बाद ही पहले इंजीनियर फिर सीएम बने। अखिलेश ने कहा कि हम तो चाचा से शिक्षा ले रहे हैं, योगी जी आप भी चाचा से शिक्षा ले लें। योगी ने कहा चाचा अगर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो 27 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं। अभी से तय कर लो आप।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब परिवार में सत्ता का संघर्ष बढ़ता है तो कुछ न कुछ चीजें तो सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि, शिवपाल के प्रति हमारी सहानुभूति है। उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि आपके साथ ये लोग न्याय करेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति सर्पदंश और सांड़ से मरे, इन सभी को आपदा घोषित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। हम तो सांड की नंदी के रूप में पूजा करते हैं। शिवपाल जी आप नहीं करते क्या? तो कुछ तो समझाया करें इन्हें। 

सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे के बीच द्वंद्व का शिकार होती रही। भतीजे को लगता था कि चाचा हावी ना हो जाएं, इसलिए पैसे नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है। शिवपाल जी को ये बताना चाहिए। एमएसपी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है। संभवत: नेता विरोधी दल के नेता को रबी और खरीफ में अंतर नहीं पता। उन्होंने कहा कि चाचा को भतीजे को यह भी बताना चाहिए।

हां भाई आ जाएंगे

भाजपा विधायकों ने शिवपाल से कहा कि सपा में आपका सम्मान नहीं हैं आप इधर आ जाइये, शिवपाल ने हंसते हुए कहा कि हां भाई आ जाएंगे। इसी बीच सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ये अब हमारे साथ आएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *