UP Assembly session: Yogi said the government will answer every question in the House

सीएम योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सरकार सदन में प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार है। सरकार सभी दलों के सदस्यों के हर सवाल का जवाब देगी। कहा कि विधायकों को भी सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए।

शीतकालीन सत्र से पहले मंगलवार को विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन आम जनता से जुड़ी समस्याओं को रखने और उन पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी सदस्य जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर सदन को स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही सार्थक चर्चा से विधायिका को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायिका के लंबित कार्य भी पूरे होंगे। कहा कि सदन में गरिमापूर्ण तरीके से चल रही परिचर्चा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों के विधायक सदन की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग देंगे। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

विधानमंडल में आज पेश होगा अनुपूरक बजट

 उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। बजट का आकार करीब 42 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। विधानसभा में बुधवार सुबह 11 से 12.20 बजे तक प्रश्नकाल संचालित होगा। प्रश्नकाल समाप्त होते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को साधने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *