There is increased anger over the decision of lawyers to return to work from Monday,

इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हापुड़ लाठीचार्ज मामले में रार बढ़ गई है। सोमवार से वकीलों के काम पर लौटने पर असमंजस की स्थिति है। इस संबंध में यूपी बार काउंसिल की बैठक रविवार को रात्रि नौ बजे बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में वकीलों का गुस्सा ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में एसआईटी के गठन कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट 15 सितंबर को हाईकोर्ट में पेश की जानी है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने वकीलों की मांग के संबंध में छह सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है, जिसमें तीन हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शामिल हैं। यह कमेटी न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई है। इसमें सदस्य के तौर पर यूपी के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र के अलावा यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह शामिल हैं। 

शनिवार को बार काउंसिल ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर सोमवार से काम पर वापस लौटने की घोषणा की थी, लेकिन इस पर अब असमंजस कायम हो गया है।  जिससे सोमवार से कामकाज शुरू करने पर फिलहाल संशय है। उधर लखनऊ हाईकोर्ट बार और अन्य अर्ध न्यायिक अदालतों के वकीलों ने सोमवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान कर दिया है। इसको देखते हुए बार काउंसिल की बैठक रविवार को रात्रि नौ बजे बुलाई गई है। यह बैठक वर्चुअल होगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *