प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में सेंध लगा पाना आसान नहीं होगा। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस की तर्ज पर होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा में सुरक्षा के फूलप्रूफ इंतजाम करने का बंदोबस्त किया है। इसके तहत अभ्यर्थियों का आधार प्रमाणीकरण, आईरिश और बायोमीट्रिक जांच कराई जाएगी।

Trending Videos

बता दें कि भर्ती बोर्ड ने पहली बार लिखित परीक्षा के जरिए होमगार्ड स्वयंसेवकों का चयन करने के लिए नियम भी तय कर दिए हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन ओएमआर शीट दी जाएंगी, जिसकी मूल प्रति स्कैनिंग में इस्तेमाल होगा, जबकि दूसरी भर्ती बोर्ड में जमा होगी। तीसरी प्रति अभ्यर्थी साथ ले जा सकेंगे। यदि कोइ अभ्यर्थी मूल प्रति साथ ले जाता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 

परीक्षा एक से अधिक पालियों और अलग-अलग दिनों में आयोजित करने की सूरत में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रसामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) की कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रश्न और उत्तर विकल्प हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे। किसी संशय की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में दिया गया विकल्प मान्य होगा। इसके अलावा दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए जिलों में चार सदस्यीय बोर्ड का गठन किया जाएगा। कोई भी फर्जी अथवा कूटरचित अभिलेख प्रस्तुत करने पर आवेदन निरस्त करने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें