दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट 49 लाख रुपये वसूलने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को राजधानी से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को साथ ले गई है। इस बारे में स्थानीय अधिकारी कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक 71 वर्षीय महिला की शिकायत की जांच के लिए शनिवार को राजधानी आई थी। टीम में शामिल डीसीपी आदित्य गौतम, एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल मोहित मलिक, गौरव कुमार ने अमीनाबाद, हसनगंज, मदेयगंज और कैंट इलाकों में छापे मारे और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में विशाल तिवारी, शकील अहमद, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद अहद, मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद उजैब शामिल हैं। 

इन सभी ने ऑनलाइन तरीके से महिला को 24 घंटे तक प्रवर्तन अधिकारी बनाकर डराया-धमकाया और उससे कई बैंक खातों में 49 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में उसे दूसरे खातों में भेजकर एटीएम से पूरी रकम निकाल ली। आरोपी स्थानीय दुकानों, होटलों आदि में काम काम करते थे। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास का पता भी लगा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें