
दिव्यांग को दी ट्राइसाइकिल फिर ली वापस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां विकास भवन परिसर जलालाबाद में चार अगस्त को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ था। वहां जलालाबाद के एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी गई, लेकिन पूर्व मंत्री, डीएम के जाने के बाद उससे ट्राई साइकिल यह कहकर वापस ले ली उसका आवेदन राज्य सरकार में है। इसलिए केंद्र सरकार की माेटराइज्ड ट्राईसाइकिल नहीं दी जा सकती। जिसके बाद दिव्यांग रोता हुआ अपने घर पहुंचा था अब पीड़ित ने पूर्व मंत्री से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
जिला दिव्यांग विभाग द्वारा विकास भवन में चार अगस्त को माेटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा जनपद भर के कई दिव्यांगों को माेटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया था।
इसमें जलालाबाद देहात के दिव्यांग मलखान सिंह कश्यप द्वारा आनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद चयन कर उन्हें माेटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी गई थी और उसका समाचार पत्रों में फोटो भी प्रकाशित हुआ है।