Piles of filth in clean toilet in Aligarh

अलीगढ़ के धौर्रा माफी में स्वच्छ शौचालय, अंदर है जिसके गंदगी का अंबार
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत धौर्रा माफी स्थित बूढ़े बाबा की पुलिया के पास एक ऐसा शौचालय है। जिसके बाहर लिखा हुआ है स्वच्छ शौचालय, पर जब उसके अंदर प्रवेश करेंगे, तो वहां कहीं भी स्वच्छता नजर नहीं आएगी। शौचालय के अंदर गंदगी का अंबार है, ऐसा प्रतीत होता है कि वहां सालों से सफाई नहीं की गई। स्वच्छ शौचालय की बदबू दूर से ही अपने होने का अहसास करा देती है। 

अलीगढ़ कमिश्नरी से आगे धौर्रा माफी पर बाइक शौरूम के पास सड़क से लगे हुए स्वच्छ शौचालय का हाल बेहाल है। जहां एक ओर शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, वहीं इस शौचालय के पास तक भी कोई जाना पसंद नहीं करता। शौचालय के आस-पास गंदगी है। अंदर घुसते ही स्वच्छ शौचालय की सच्चाई सामने आ जाएगी। शौचालय के अंदर गंदगी ही गंदगी है, मल-मूत्र यूंही पड़ा हुआ है। 

शौचालय के दरवाजों की कुंडी तक गायब हैं। वहां पर पानी के लिए वॉश बेसिन तक अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं। शौचालय में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही लाइट की। शौचालय के अंदर दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे हुए हैं। अंदर ईंट, बोतल, गंदे कपड़े और गुटखे आदि के पाऊच पड़े हुए हैं। शौचालय के बाहर कई स्लोगन लिखे हुए हैं। शौचालय का करें प्रयोग, मिटे गंदगी भागें रोग। स्वच्छ भारत मिशन, कदम से कदम मिलाना है, अलीगढ़ को स्वच्छ बनाना है। इस शौचालय में लिखे सभी स्लोगन स्वयं अपने आप को परिभाषित कर रहे हैं। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह शौचालय सात-आठ साल पहले बनाया गया, एक-दो साल ही सही चला। जिसके बाद आज तक इसमें साफ-सफाई, देखरेख के लिए कोई नहीं आया। शौचालय में गंदगी की शिकायत कई बार नगर निगम में की, पर यहां पर कोई झांकने तक नहीं आया। गंदगी से बदबू आती रहती है और रोग होने की संभावना भी रहती है। 

शौचालय दो-ढ़ाई से खस्ता हालत में है। किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने यहां आकर नहीं देखा कि लगातार गंदगी बढ़ रही है। – शौकत अली, स्थानीय निवासी

शौचालय जब से बना है, तब से ही यही हाल है। कई बार शिकायत की गई, पर किसी ने भी सुनवाई नहीं करता है। इससे गंदगी फैल रही है, जिससे बीमारी होने का डर बना रहता है। इसके पास से गुजरना भी मुश्किल होता है।– आसिफ, स्थानीय निवासी

शौचालय में गंदगी मामले की जांच कराई जाएगी, उसे सही कराया जाएगा और गंदगी से भी मुक्त किया जाएगा। – प्रशांत सिंघल, महापौर, अलीगढ़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *