young man could not pay installment of car In Agra then he started roaming around with fake number plate

कार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में फाइनेंस पर ली गई कार की किस्त नहीं चुकाने पर चीनी व्यापारी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली। चालक के बिना सीट बेल्ट के दो चालान कट गए। चालान नंबर प्लेट के असली मालिक के पास पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ताजगंज थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले राजीव कुमार के पास लग्जरी कार है। अप्रैल में उनके पास चालान पहुंचा। चालान हाईवे पर बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने का था। जून में राजीव कुमार ने पुलिस से शिकायत की। बताया कि वह कभी आगरा नहीं गए। इसके बावजूद चालान कैसे हो गया ? मामले की जांच की गई। 

यह भी पढ़ेंः- शोहदों का दुस्साहस: घर के बाहर खड़ी युवतियों से की गंदी हरकत, विरोध पर जमकर पीटा; बचाने आए भाई की हालत नाजुक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *