On not returning the money, the man picked up the girl from the house, sister and brother-in-law caught her li

up 112
– फोटो : amar ujala

विस्तार

वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सारनाथ क्षेत्र के पंचकोशी में एक घर से युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती के जीजा शिवम ने अपने दोस्तो से ऑटो में बंपर लगवाने के नाम पर रुपये लिए थे और रुपये न देने से नाराज युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस की मदद से किसी तरह शिवम ने ऑटो को पकड़ लिया, जिससे युवती बच गई।

यह भी पढ़ें- Marriage in Islam: दहेज लेने वालों की खैर नहीं, निकाह कराने के लिए माननी पड़ेगी बोर्ड की ये बात, नहीं तो…

शिवम ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना भी दी। पुलिस को पंचकोशी सोना तालाब निवासी शिवम ने बताया कि वह आटो ड्राइवर है। उसने अपने दोस्त से ऑटो में बंपर लगवाने के लिए 2000 रुपये लिए थे। उसमें से अपने दोस्त को बचे 900 रुपये वापस भी कर दिए। सोमवार रात करीब 8 बजे शिवम का दोस्त आया और बकाया पैसे मांगने लगा। शिवम ने बताया कि उसके दोस्त घर में मौजूद साली का अपहरण कर भागने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे आटो का पीछा करने की सलाह दी। सिटी स्टेशन तक पहुंचते ही शिवम और उसकी पत्नी ने ऑटो को पकड़ लिया। इतने में मौके पर पुलिस भी आ गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें