कासगंज। जिला स्तरीय रंगोत्सव सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज में आयोजित किया गया। रंगोत्सव में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने 10 विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र एवं 10 छात्राओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कर यार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक अभिषेक पांडेय ने मा सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कालेज प्रधानाचार्य डीएस पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
10 विधाओं में जनपद के 20 राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के 92 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में, राजकीय हाईस्कूल नमैनी, सोरोंजी की प्रधानाचार्य रजनी कांत निर्मल, पार्वती राष्ट्रीय इण्टर कालेज सिढ़पुरा के शिक्षक संतोष कुमार मौर्य, , शेरवानी इंटर कालेज न्योली के शिक्षक अभिषेक कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में पंडित दीन दयाल माडल स्कूल टिँबरपुर, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज के सात सात, राजकीय बालिका इंटर कालेज के पांच, पंडित दीन दयाल माडल स्कूल भ्ररगैन के एक प्रतिभागी का मंडल स्तर के लिए चयन किया गया । इस दौरान आरएमएसए जिला समन्वयक राकेश चंद्र मौर्य, नोडल गोपाल सिंह राघव, प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष दरगड, डा. सभाजीत यादव, शशिभूषण, रामचन्द्र, आरती मौर्य, सुरेंद्र, नीरू यादव, विपिन कुमार, राजेश वर्मा आशीष वर्मा, थान सिंह आदि मौजूद रहे।
सुलेख केली ग्राफी -बालक-मिलन कुमार, बालिका- खुशबू,
निबन्ध-बालक-गोविन्द कुमार, बालिका-मांडवी ठाकुर,
स्लोगन – बालक-प्रिंस कुमार भारती, बालिका-अंशिका,
पोस्टर- बालक-अर्जुन,बालिका-शहरीन,
रंगोली-बालक-कन्हैया लाल,बालिका-मोनिका,
बाल पेन्टिंग- बालक-आर्यन गुप्ता, बालिका-ऋचा जासमीन,
निष्प्रयोज्य सामग्री से उपयोगी वस्तुएं तैयार करना-बालक-दीपक कुमार, बालिका-बृजेश
क्राफ्ट (गुलदस्ता, वाल हेंगिंग एवं ग्रिटिंग कार्ड)- बालक-कृष्णा,बालिका-साक्षी जैसमिन,
कोलाज मेकिंग-बालक-शौर्य पाण्डेय, बालिका-प्रतिभा गौतम,
स्केचिंग- बालक हर्षित, बालिका-बबली,
रिपोर्ट मनोज माहेश्वरी