Sambhal: Mentha factory manager shot by neighbor, there was an altercation at a wedding.

चंदौसी में घायल से जानकारी लेते सीओ
– फोटो : संवाद

विस्तार


चंदौसी के मोहल्ला बिसौली गेट में एसके केमिकल मेंथा फैक्टरी के मैनेजर हरिओम शर्मा (50) को पड़ोसी विष्णु अग्रवाल ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हरिओम शर्मा हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी ली।

सीओ डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम शर्मा बिसौली गेट स्थित एसके केमिकल फैक्टरी में मैनेजर हैं और वही पर परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे वह फैक्टरी को बंद कर गली में ही मालिक के घर चाबी देने गए थे।

चाबी देकर वापस आते समय रास्ते में मेंथा व्यापारी विष्णु अग्रवाल ने उन्हें अपने घर के सामने रोक लिया और लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। एक गोली हरिओम शर्मा के सीने में दाई ओर व दूसरी गोली बाएं हाथ में कोहनी से ऊपर लगी। गोली लगते ही हरिओम शर्मा फैक्टरी की ओर दौड़ पड़े।

घटना स्थल से करीब 50 कदम दूर फैक्टरी के गेट पर पहुंच कर गिर पड़े। मौके पर फैक्टरी के कर्मचारी व परिजन आ गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन व आसपास के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने पीड़ित से जानकारी की। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पुलिस को चार खोखे व दो गोली मिली है। घायल की पत्नी अंजलि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विष्णु अग्रवाल व उसके साथी राहुल अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर जुटाएं साक्ष्य

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच कर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने घटना स्थल से खोखे बरामद किए। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी की।

चार दिसंबर को हुआ था विवाद

फैक्टरी के कर्मचारियों ने बताया कि चार दिसंबर को हरिओम शर्मा के बेटे की शादी थी। फैक्टरी की गली में ही कार्यक्रम था। इस दौरान आरोपी विष्णु अग्रवाल ने गली के दोनों मेन गेट बंद कर ताले गए थे। इस बात को लेकर हरिओम शर्मा की पत्नी अंजलि की विष्णु अग्रवाल से कहासुनी हो गई थी। पत्नी ने जाकर सारी बताई थी। बाद में हरिओम शर्मा व विष्णु अग्रवाल में कहासुनी हुई थी।

बिसौली गेट में एक व्यक्ति को पड़ोसियों ने गोली मार दी है। एक गोली सीने में व दूसरी गोली कोहनी के ऊपर बाजू में लगी है।घायल की पत्नी की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। – डॉ. प्रदीप कुमार, सीओ चंदौसी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *