
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अफसरों को रक्षाबंधन के लिए जेलों में पूरे इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जेल में बहनों के बैठने और पीने के पानी के पूरे इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि जैसे पिछले वर्ष जेलों में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। वैसे ही इंतजाम इस वर्ष भी करें।
ये भी पढ़ें – लोकसभा 2024: वाराणसी के अलावा इन दो सीटों से लड़ सकती हैं प्रियंका, राहुल और सोनिया को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस!
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: भाजपा ने दो दर्जन से अधिक मंत्री, 60 से ज्यादा विधायक और पदाधिकारियों को किया तैनात
अफसरों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राखी बांधने आने वाली बहनों को भाइयों से मिलने के लिए नियमानुसार उचित व्यवस्था करवाएं।
जो बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने आएं उनके बैठने, पीने की पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराई जाए।