Free travel of sisters started in roadways buses

गांधी पार्क बस स्टैंड पर रक्षा बंधन को लेकर बस में लगी भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


रक्षाबंधन के लिए भाई-बहनों का एक-दूसरे के घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान उनमें सीटों को लेकर मारामारी देखने को मिली। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर इस साल मंगलवार की रात 12 बजे से अगले 48 घंटे तक रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर कराने की घोषणा की है। रात 12 बजे से बहनों की मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू हो गई। यह सिलसिला 31 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। 

रोडवेज पिछले छह साल से रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार में महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान कर रही है। इस बार शहर में संचालित ई- बस सेवा में भी महिलाएं दो दिन तक निशुल्क सफर तय कर सकेंगी। बस में सफर करने वाली बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट भी दिया जाएगा। 

रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज ने दिल्ली, नोएडा, अलीगढ़-कानपुर मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली, कानपुर के अलावा आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद समेत कई लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *