
 
                     
{“_id”:”6904483493f0090e260c7a1d”,”slug”:”video-video-rana-fara-yanata-ma-thakha-kakara-ka-ekajatata-chhatara-na-tha-sarathara-patal-ka-sharathathhajal-2025-10-31″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: रन फॉर यूनिटी में दिखी काकोरी की एकजुटता, छात्रों ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

देश के लोकप्रिय नेता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम दुर्गागंज चौराहा में आयोजित हुआ, जहां थाना प्रभारी काकोरी सतीश राठौर स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ चेयरमैन रोहित साहू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अधिवक्ता शिशिर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन गोपी राजपूत, हिंदू जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रजल गुप्ता, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के प्रधानाचार्य राजकुमार,शिक्षक जगत नारायण पांडे समेत क्षेत्र के नागरिक और भारी पुलिस बल भी उपस्थित रहे। छात्रों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया और देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।