
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी महानगर में मंगलवार को निकाली गईं देवी मूर्तियों की विसर्जन यात्रा ने रेल यातायात को प्रभावित किया। ग्वालियर हाईवे से पहूज बांध की ओर जा रहीं विसर्जन यात्रा रेलवे के फाटक नंबर 370 और 371 पर फंस गईं। फाटक पर लंबा जाम लग गया।
जाम के चलते दोनों फाटक ट्रेन का सिग्नल होने के बाद भी पांच मिनट की देरी से बंद हुए। वहीं कंट्रोल रूम ने जानकारी मिलने के बाद ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया। इसके चलते करीब आधा घंटे तक ट्रैक प्रभावित रहा।
महानगर में मंगलवार को देवी मूर्तियों की विसर्जन यात्रा निकाली गईं। दोपहर करीब दो बजे एक साथ तीन विसर्जन यात्रा पहूंच बांध की ओर पहुंचीं। भीड़ अधिक होने से विसर्जन यात्रा गेट नंबर 370 और 371 पर खड़ी हो गईं।
इधर, कंट्रोल रूम से गेटमैन को ट्रेनों के गुजरने का मैसेज मिला, तो गेटमैन ने जाम के चलते गेट बंद करने में होने वाली परेशानी की जानकारी दी। इसके बाद भी गेटमैन ने गेट बंद करने का प्रयास किया, लेकिन गेट बंद नहीं हो सके।