आगरा के थाना हरीपर्वत के सोंठ की मंडी स्थित विजय कुंज में जूते-चप्पल की रबड़शीट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि घटना के बाद जब दमकलकर्मी पहुंचे तो देखा कि बिजली की लाइन चालू है। ऐसे में पानी डालने पर करंट फैलने की आशंका थी। इसको देखते हुए टोरंट को संदेश भेजा गया कि बिजली काट दी जाए क्योंकि फैक्टरी के पास ही उसका जंक्शन बाक्स भी लगा हुआ था। मैसेज करने के बावजूद लाइन बंद नहीं की गई। इस वजह से दो धमाके भी हुए। कोई रिस्पांस न आने पर टीम आग बुझाने में जुट गई। आधा घंटे बाद बिजली को बंद किया गया। आग में एक बाइक व एक स्कूटर भी जल गया।

 




Trending Videos

Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गनीमत आसपास नहीं रह रहे थे लोग

घटना के बाद विजय कुंज के लोग भी आ गए। उनका कहना था कि फैक्टरी में रात के समय ज्यादा काम होता है। 10-12 श्रमिक काम करते हैं। रात में मशीनों की आवाज आती है। हालांकि फैक्टरी के आसपास किसी का घर नहीं है। इसमें आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए।

 


Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


फिर से उठ गईं लपटें

दमकल कर्मियों ने रात तकरीबन 12 बजे आग पर काबू कर लिया था। मगर जब वो फर्श पर पड़े जलते हुए मलबे पर पानी डाल रहे थे तो फिर से लपटें निकलने लगीं। इस कारण देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे।

 


Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


फैक्टरी के पीछे रेलवे स्टेशन

फैक्टरी के पीछे ही बिल्लोचपुरा स्टेशन है। प्लेटफार्म के साथ ही बिजली की लाइन भी जा रही है। इस कारण दमकलकर्मियों को डर था कि लाइन की तरफ पानी की बाैछार न चली जाएं। वहीं धुएं से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस कारण वो घटनास्थल से दूर चले गए। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि फैक्टरी से धमाकों की आवाज भी आ रही थी। ये किसमें हुए पता नहीं चल सका।

 


Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आसपास नहीं रह रहे थे लोग

घटना के बाद विजय कुंज के लोग भी आ गए। उनका कहना था कि फैक्टरी में रात के समय ज्यादा काम होता है। 10-12 श्रमिक काम करते हैं। रात में मशीनों की आवाज आती है। हालांकि फैक्टरी के आसपास किसी का घर नहीं है। इसमें आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *