माधौगढ़ , जालौन। समाजवादी पार्टी द्वारा आज माधौगढ़ के राधिका गार्डन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन रामपुरा के राजा कुंअर केशवेंद्र सिंह जूदेव की उपस्थित में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, नगर अध्यक्षगण, कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के उद्वोधन में राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव ने अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्री यादव जी के नेतृत्व की सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, और आने वाले समय में प्रदेश को फिर से प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य समाजवादी पार्टी ही करेगी।इस अवसर पर माधौगढ़ नगर अध्यक्ष आशुतोष दुबे, रामपुरा नगर अध्यक्ष टीटू यादव, ऊमरी नगर अध्यक्ष रामू सेंगर, विधानसभा अध्यक्ष परमात्मा शरण त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, अमर सिंह मास्टर, गजेंद्र सिंह दद्दा, माता प्रसाद पाल, पप्पू मिश्रा, विक्रम यादव, हेमंत प्रजापति, माता प्रसाद मास्टर, रामसिंह कुशवाहा, ऋषभ गुप्ता, जंगबहादुर सिंह, हिमांशु ठाकुर (रूपापुर), शिवम (रूपापुर), श्यामू तिवारी, मनोज चौधरी, मनोज गौतम, जायदा बानो, सुधा राजावत, नवनीत कुमार, रामू गुर्जर, शिवम तिवारी, बीरू ठाकुर, आशुतोष दोहरे, आशीष कुमार, पतलेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह में केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं और साथ ही समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी लिया गया।
