जन्मदिन से पहले मेरे बेटे को मार डाला, मैंने कितनी तैयारी की थी। हत्यारों ने एक मां की कोख उजाड़ दी। बेटे का शव देखने के बाद बिलख-बिलख कर रोते हुए राज चौहान की मां यह कहते हुए कई बार बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर पैतृक गांव हाथरस के सादाबाद के बेदई चले गए। मामले में राज चौहान के चाचा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सटीक मुखबिरी पर दूसरे जिले के युवक ने साथियों संग हत्या को अंजाम दिया है। शक के घेरे में आए बदमाश परिजन समेत भाग गए हैं।
टेढ़ी बगिया जलेसर रोड स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात क्षेत्र के रंगबाज 22 वर्षीय राज चौहान की बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। वह दोस्तों के कहने पर पार्टी करने के लिए गेस्ट हाउस गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि जेल से रिहा होने के बाद राज चौहान साथियों के साथ क्षेत्र में हो रहे जुए की फड़ पर जाकर लूटपाट कर रहा था। जमीन मामलों में भी नाम सामने आया। राज चौहान के भाई हर्ष ने बताया कि शुक्रवार को राज ने दीवानी में किसी मुकदमे में अपनी जमानत करवाई थी।
Trending Videos
2 of 5
राज चौहान हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शाम चार बजे उसको परिचित फौजी, भोला कलेसी, वरुण शूटर, कन्हैया घर से बुलाकर ले गए थे। गेस्ट हाउस में उसके साथ आठ लोग पहुंचे थे। गेस्ट हाउस के चौथी मंजिल के कमरा नंबर पांच में बैठक हुई थी। राज के दोस्त प्रसाद चौहान, आलोक चौहान, अंकित ठाकुर और कार्तिक ने बताया कि जिस समय घटना हुई वहां गौरक्षक विजय कश्यप, कन्हैया ठाकुर, वरुण शूटर, भोला कलेसी और रमता जोगी मौजूद थे। आरोप है कि घटना के समय सभी किसी न किसी काम से चले गए। इन्हीं में से किसी ने मुखबिरी कर बदमाश बुलाए और हत्या काे अंजाम दिलाया।
3 of 5
राज चौहान हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शोएब ने किया था हत्या का एलान
पुलिस को टेढ़ी बगिया के शोएब मंसूरी, हजरत अंसारी, विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला समेत कई बदमाशों की तलाश है। शोएब से राज की जेल में तकरार हुई थी। राज ने शोएब की शह पर चल रहे जुए में लूट की। इस पर शोएब ने कई लोगों के सामने राज की हत्या करने का एलान किया था। वह और हजरत अंसारी आलोक यादव गैंग से जुड़े थे। आलोक के जेल जाने के बाद से उसके गैंग के बदमाश रंगबाजी कर रहे हैं। एक हिस्ट्रीशीटर ने भी बेटे से विवाद के बाद राज को मारने की धमकी दी थी। राज चौहान प्रिंस उर्फ काली यादव को गोली मारने के आरोप में एक साल जेल में रहा था।
4 of 5
राज चौहान हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सात गोलियों के निशान
राज चौहान के शव के पोस्टमार्टम में शरीर पर सात गोलियां लगने के निशान मिले हैं, जबकि पुलिस को जांच में मौके पर कारतूस के पांच खाली खोखे मिले थे। हत्यारे राज चौहान को हर हाल में मारना चाहते थे। हत्यारे जानते थे कि राज अगर जिंदा बचा तो उन्हें मार देगा। इसलिए उसके सीने पर सटा कर गोली मारी गई। भाई हर्ष का कहना है कि उसका भाई शराब नहीं पीता था। जन्मदिन से पहले उन्हें पार्टी के बहाने ले जाया गया। वह जाना नहीं चाहते थे पर दोस्तों ने दबाव बनाकर गेस्टहाउस ले जाकर बीयर पिलाई ताकि नशे की हालत में लड़ न सके।
5 of 5
राज चौहान हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ऐसे की हत्या
आगरा के ट्रांस यमुना थाना के टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात क्षेत्रीय रंगबाज राज चौहान की साथ आए युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। देर रात मृतक के चाचा हाथरस निवासी नरेश चौहान की तहरीर पर अज्ञात युवकों पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।