आगरा के थाना ट्रांसयमुना स्थित गेस्ट हाउस में राज चौहान की हत्या के मामलगे में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं इटावा के शूटर सहित चार की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। 


Agra Guest House Murder Case Mastermind Absconding SHO Removed Police to Crack Down on 34 Criminals

राज चौहान हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा के थाना ट्रांसयमुना के टेढ़ी बगिया-जलेसर रोड पर एसएन स्टे गेस्ट हाउस में 23 जनवरी की रात को राज चौहान की हत्या के मामले में मंगलवार को भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके। पुलिस का कहना है कि रंगबाज शोएब मंसूरी और इटावा के शूटर सहित चार की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों के करीब पहुंच गई। उधर, लापरवाही के मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह लांबा को पुलिस लाइन भेज दिया गया। उनके स्थान पर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को भेजा गया है। वहीं पीड़ित परिवार से सोमवार को एत्मादपुर से भाजपा विधायक डा. धर्मपाल सिंह भी मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Trending Videos

मृतक राज की मां नीरू चौहान ने बताया कि जेल से छूटकर आने के बाद बेटे को किसी दूसरे जिले में भेजने की तैयारी कर ली थी। वह बाहर जा पाता, उससे पहले ही हत्या कर दी गई। इस घटना में क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। साजिश में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *