Rampur: Bareilly Moradabad highway buzzing with kanwariyas,highway will remain closed Sunday

रामपुर से गुजरते कांवडिये
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरेली-मुरादाबाद हाईवे शनिवार को पूरे दिन शिवभक्तों की टोलियों से गुलजार रहा। इस दौरान कलाकारों के साथ कांवड़ियों ने जमकर नृत्य किया और भोलेनाथ के जयकारे लगाए। कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए हाईवे पर आज भी सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सोमवार को जलाभिषेक संपन्न होने के बाद हाईवे सभी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

सावन के आखिरी सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार, ब्रजघाट आदि गंगाघाटों से जल लाकर शिवालयों तक पहुंच रहे हैं। गंगाघाटों से कांवड़ यात्रा तड़के ही शुरू हो गई। इस बीच हाईवे पर कांवड़ियों ने कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया।

जिन्हें देखने के लिए हाईवे किनारे के गांवों के लोग भी घरों से बाहर निकल आए।  हाईवे शनिवार को पूरा दिन कांवड़ियों की वजह से केसरिया रंग में सराबोर रहा। रविवार को कांवड़ियों की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।

पुलिस-प्रशासन ने हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात बंद रखा है। ऐसे में रविवार को भी हाईवे पर हल्के-भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। सोमवार को भीड़ कम होने पर दोपहर बाद हाईवे पर यातायात खोले जाने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *