Rampur: Roadways bus coming from wrong direction crushed UKG student

रामपुर में हादसे की शिकार हुई रागिनी
– फोटो : संवाद

विस्तार


शाहबाद चौराहे से समान खरीदकर घर वापस लौट रही छात्रा को रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। अचानक छात्रा की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया और रोडवेज चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शनिवार दोपहर को शाहबाद के मोहल्ला मंगोली निवासी राजेंद्र की बेटी रागिनी उर्फ नेहा (7) शाहबाद के एक निजी विद्यालय में कक्षा यूकेजी की छात्रा है। शनिवार को छात्रा स्कूल नहीं गई थी। दोपहर को परिवार के लोगों ने छात्रा से कुछ सामान मंगोली चौराहे से मंगवाया था।

छात्रा चौराहे से सामान खरीदकर घर वापस लौट रही थी। इस दौरान दिल्ली से हल्द्वानी डिपो जा रही रोडवेज बस सैफनी की ओर से गलत दिशा से आ रही थी। सामने से रोडवेज चालक ने छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा के ऊपर से रोडवेज बस का पहिया गुजर गया।

हादसे को देखकर चीख-पुकार मच गई। उधर रोडवेज चालक फरार होने की फिराक में था। हादसे के बाद लोगों ने दौड़कर शाहबाद के ईदगाह के निकट दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। हादसे के बाद राहगीर तुरंत शाहबाद सीएचसी लेकर पहुंचे।

चिकित्सकों ने छात्रा रागिनी उर्फ नेहा को मृत घोषित कर दिया। इस अचानक मौत से छात्रा के पिता राजेन्द्र और मां निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद पुलिस सीएचसी पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करा दिया।

इस हादसे में मृत छात्रा के पिता राजेंद्र ने बिलासपुर के सुभाष नगर डिबडिबा निवासी रोडवेज चालक सेवक सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रोडवेज चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

14 दिसंबर के जन्म दिन को लेकर काफी खुश थी छात्रा

शाहबाद। मंगोली सड़क हादसे में मृत छात्रा रागिनी उर्फ नेहा का जन्म दिन आगामी 14 दिसंबर को था। इस जन्म दिन को छात्रा आठ वर्ष की हो जाती। जन्म दिन को लेकर छात्रा काफी खुश थी। अपने जन्म दिन की तैयारी की बाते करती रहती थी। लेकिन हादसे ने परिवार की खुशियों पर पानी फेर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *