Rampur: Roadways trampled bike riders, two women died on  spot, there was chaos family

हादसे के बाद परिजनों से वार्ता करती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरेली जिले के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांय निवासी बलवीर अपनी पत्नी कुसुम (30) और छोटे भाई राकेश की पत्नी किरन (29) उसके बेटे विजय और बॉबो के साथ एक नामकरण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। सभी बाइक सवार किसी काम से एक जगह रुक गए।

आरोप है कि सिरौली की ओर से आ रही रोडवेज बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान देवरानी और जेठानी के ऊपर से बस का पहिया गुजर गया। इससे बाइक सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

जिन्हें पुलिस की मदद से शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने देवरानी और जेठानी को देखकर मृत घोषित कर दिया। बलवीर दो छोटे बच्चे विजय और बॉबी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना के बाद मृत महिलाओं और घायलों के रिश्तेदारों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। कोतवाल करनपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज चालक फरार हो गया है। बस उनके कब्जे में है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए रामपुर भेज दिया है।

बताया तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस हादसे के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *