रायबरेली के बछरावां इलाके के पश्चिम गांव चुरुवा बाईपास पर मंगलवार रात को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने मौके पर पहुंची और शवों को सीएचसी पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत बताया।
चूरूवा गांव के रहने वाले अमित सिंह (35) पुत्र अजीत सिंह व सुशील ( 25) पुत्र संतराम रात करीब 9:30 बजे बाइक से पश्चिम गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जुड़वा पश्चिम गांव बाईपास के मेंडई खेड़ा गांव के निकट बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमित सिंह बाइक चला रहा था। वह हेलमेट नहीं लगाए था।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।