SP MLA Rahul Rajput alleged of fraud on the name of   giving job.

विधायक राहुल के साथ छोटा भाई रोहित लोधी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राहुल राजपूत, उनके भाई और साले के खिलाफ रविवार को खीरों थाने में धोखाधड़ी, जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि विधायक समेत तीन लोगों ने भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार से नौ लाख रुपये ऐंठ लिए। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खीरों थाने के दुलारेपुर पोस्ट रनापुर गांव निवासी रामनरेश ने दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि शहर क्षेत्र के चक अहमदपुर नजूल निवासी एवं सपा विधायक राहुल राजपूत, उसके भाई रोहित राजपूत और साले कृष्ण कुमार उर्फ केके लोधी ने उसके भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद मेरे भाई को भारतीय खाद्य निगम का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: सिखों के साथ मुस्लिम व ईसाई समाज से भी संपर्क बढ़ाएगा संघ, दलित बस्तियों पर होगा फोकस

ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा समारोह: दंड, छत्र व पादुका लेकर नहीं जा पाएंगे संत, खेल, कला व साहित्य जगत के लोग भी होंगे शाम

ज्वाइनिंग लेटर में राहुल राजपूत के सभी हस्ताक्षर फर्जी बनाए गए। पीड़ित के मुताबिक आरोपी मेरे भाई को कार्मिक पंजीकरण की फर्जी रसीद दे रहे थे और फर्जी हस्ताक्षर भी कराते रहे। भारतीय खाद्य निगम में फर्जी खाता खुलवाया और हर हफ्ते वेतन की राशि उनके खाते में ट्रांसफर होने की बात कही।

इसके बाद मेरे भाई को लखनऊ के तालकटोरा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम, बाराबंकी स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम व सरोजनी नगर स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में ले जाकर बैठा देते थे और कहते थे कि आपका ट्रांसफर रायबरेली करा देंगे।

जालसाजी का पता चलने पर पैसा मांगा तो फर्जी चेक वापस कर दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि केस दर्ज करा दिया गया है। जांच कराई जा रही है। प्रकरण में कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *