
{“_id”:”69464022a6c4ade4c000e676″,”slug”:”video-video-rayabralaabdakara-ka-marata-arajakatatava-na-taugdha-garamanae-ma-aakarasha-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video : रायबरेली…आंबेडकर की मूर्ति अराजकतत्वों ने तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे के कन्ना वां गांव के पास हाईवे किनारे लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया और टूटे हिस्से को गायब कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने भी समझने का प्रयास किया फिर भी अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीण राम भजन रोहित अखिलेश रानी का कहना है कि पहले दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और फिर दोबारा मूर्ति स्थापित की जाए अगर यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर नहीं हुई तो वह लोग बड़े प्रदर्शन की भी तैयारी करेंगे। आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने बताया कि वह प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं।