रायबरेली। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि रायबरेली में लोकसभा चुनाव नहीं जीता जा सकता, लेकिन इस बार यहां आया तो हर कोई कह रहा है कि रायबरेली जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार रायबरेली भी जीतकर दिखाएंगे और अन्य 79 सीटें भी जीतेंगे। विकास के नाम पर गांधी परिवार ने जिले में कुछ नहीं किया। रायबरेली की जनता कांग्रेस से त्रस्त है। यह बातें उन्होंने जीआईसी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से रायबरेली जिले का तेजी के साथ विकास हुआ। कुछ परियोजनाएं अधूरी हैं, जिन्हें पूरा कराने का काम कराया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिले में सड़़क, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। इसलिए रायबरेली की जनता वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां कमल खिलाने का मूड़ बना चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश दिन में तारे देखना बंद कर दें। जमीन पर उतरकर काम करें, फिर बात करें कि लोकसभा चुनाव में 80 सीटें जीतेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता के हित में केंद्र सरकार काफी योजनाएं चला रही हैं। गरीबों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जनसभा में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें