राजधानी लखनऊ में 71 भेड़ों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रति भेड़ पर 10 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सवाल यही है कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे?
दरअसल, 25 दिसंबर को पीम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया था। रविवार को यहां बनी पार्किंग में चरने गईं करीब 150 भेड़ें चार दिन से वहां पर पड़ा सड़ा भोजन खाने से मरणासन्न स्थिति में पहुंच गईं। इनमें से 71 की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर इसकी सूचना मिली तो पशु चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भेड़ों का इलाज शुरू किया। मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विसरा भी जांच के लिए भेजा जाएगा।
