riya gupta live in relationship case in lucknow

रिषभ और रिया गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लिव इन रिलेशनशिप में रह रही रिया गुप्ता की मौत के साथ कई सारे सवाल और खड़े हुए हैं। रिया की हत्या उसके लिव इन पार्टनर रिषभ सिंह ने कर दी। रिषभ मूल रुप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था। वह कोई नौकरी या बिजनेस नहीं करता था। जो बातें निकल कर सामने आईं उनसे यह पता चलता है कि ना तो रिया और ना ही रिषभ नियमित आमदनी वाला कोई काम करते थे। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में रिया ने खुद को मेकअप आर्टिस्ट तो बताया है लेकिन उनकी दिनचर्या में ऐसा कुछ था नहीं कि वह रोज कहीं पर नौकरी के लिए जा रही हों या घर पर ही मेकअप के लिए कस्टमर आते हों। उधर रिषभ के बारे में यह जानकारी मिली कि उसके भी घर से निकलने और आने का कोई टाइम नहीं था। आमतौर पर आधी रात के बाद घर लौटते और दिन का ज्यादातर समय घर पर रहते। 

सोशल फोरम में दिखती है लाइफ स्टाइल

रिया का इंस्टाग्राम अकांउट यह बात साफ करता है कि उसकी लाइफ ग्लैमर से भरी हुई थी। ज्यादातर तस्वीरें शहर के महंगे रेस्तरां, होटल, पब और बार की हैं। जिन जगहों पर एक रात में हजारों रुपए खर्च हो रहे हों ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह पैसे आ कहां से रहे थे? सूत्रों के अनुसार रिया ने कभी कोई नियमित नौकरी नहीं की थी। इसी तरह से उसका लिव इन पार्टनर भी किसी तरह की नियमित आमदनी वाला काम नहीं करता था। 

सैलून खोलने के लिए मांग रही थी पैसे 

पुलिस को दिए गए बयान में रिषभ ने कहा है कि रिया पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी रकम मांग रही थी। रिषभ के अनुसार वह लुलु मॉल में एक सैलून खोलना चाहती थी जिसके लिए लाखों रुपयों की जरुरत थी। पुलिस ऐसा मान रही है कि शादी का दबाव और सैलून के लिए रुपयों की लगातार मांग भी हत्या करने की एक वजह बनी। 

पिता महज एक क्लर्क

रिषभ का फैमिली बैकग्राउंड बहुत धनाढ्य नहीं था। वह प्रतापगढ़ जिले के एक लोअर मिडिल क्लास वाले घर का एक लड़का था। रिषभ के पिता सिंचाई विभाग में बाबू हैं। रिषभ ने परास्नातक स्तर की पढ़ाई तो की लेकिन उसे कोई नौकरी नहीं मिली। 

यह हुई थी घटना

लखनऊ में गुरुवार को प्रेमी ने लिव इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है। दोनों करीब नौ महीने से सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में लिव इन में रहते थे। इनकी पहचान रिषभ और रिया गुप्ता के तौर पर हुई है। दोपहर को दोनों के बीच विवाद हुआ और यह इतना बढ़ा कि रिषभ ने रिया को गोली मार दी। उसने एक उसके दिल और दूसरी दिमाग में मारी थी। वारदात के बाद रिषभ फ्लैट का दरवाजा बंद करके फरार हो गया।

लड़की के मां-बाप का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो वे रात करीब साढ़े नौ बजे उसके फ्लैट पर पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला। बेटी की लाश देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। उन्होंने फौरान इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *