14 year old cousin girl got abortion after Misdedd married youth absconding after revelation

चचेरी बहन संग युवक ने किया दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गाजीपुर जिले से भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी के साथ शादीशुदा चचेरे भाई ने महीनों शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। मामला प्रकाश में आने पर पीड़िता के परिवार ने थाने में तहरीर दी। आरोपी तब से फरार है।

आरोप है कि शादीशुदा चचेरे भाई ने लगभग चार-पांच माह पहले पैसे का प्रलोभन देकर किशोरी से शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी हुई तो उसने बीते 20 सितंबर को किशोरी का गर्भपात करा दिया। इसके बाद से वह फरार है। जबकि किशोरी गर्भपात कराने वाली नर्स के यहां पड़ी रही।

सड़क पर भटकती मिली किशोरी

इधर, परिवार के लोग खोजबीन करने में जुट गए। लेकिन 21 सितंबर को वह शर्म की वजह से घर नहीं गई। परिवार के लोगों ने उसे आजमगढ़ के उचहुंवा बाजार के पास भटकते हुए पाया। घर लाए तो उसने आपबीती सुनाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *