
कार के बोनट पर बैठकर बनाई थी रील
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के कैंट क्षेत्र में एक युवक ने स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाना महंगा पड़ गया। रील वाला वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उसे ट्वीट कर पुलिस से शिकायत कर दी। सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर भाजपा का स्टीकर लगा है और उस पर किसी नेता के पद का नाम भी लिखा है।
युवक ने इसी कार के बोनट पर बैठकर रील बना डाली। रील का वीडियो बरेली पुलिस को ट्वीट किया गया तो यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला बताकर जांच यातायात पुलिस के पाले में डाल दी गई। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर जांच कराई।
ये भी पढ़ें- बरेली में फिर बवाल: शीशगढ़ में धार्मिक टिप्पणी से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर घेरा, पथराव; सीओ से धक्कामुक्की
उन्होंने स्कॉर्पियो मालिक हरिशंकर पर 69 हजार रुपये का जुर्माना डाला है। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे मामलों में अधिकतम चालान किया जा रहा है। पहले भी कार्रवाई की गई है।