Hyderabad to Gorakhpur tarin will run till 28 July.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद से गोरखपुर वाया ऐशबाग वीकली ट्रेन 28 जुलाई तक चलाई जाएगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस हैदराबाद से 28 जुलाई तक हर शुक्रवार को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 30 जुलाई तक हर रविवार को चलेगी। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

आज व कल मऊ तक जाएगी लखनऊ-बनारस

वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के चलते औड़िहार-भटनी रेलखंड पर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे 19 व 20 को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15008 लखनऊ वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह मऊ में निरस्त होगी। वहीं, मुंबई से बनारस जाने वाली ट्रेन 21 व 22 को बदले मार्ग से चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *