रेलवे बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेल खंड पर चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य करा रहा है। इसके लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसको देखते हुए जनवरी 2026 में 7 ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक, आगरा से होकर जाने वाली 20404 लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट 5, 8, 10, 12, 15, 17 और 19 जनवरी 2026 को (7 ट्रिप) लगाएगी। यह लालगढ़ से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी। यह लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। इस दाैरान फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 22 जनवरी व 24 जनवरी को (2 ट्रिप) लालगढ़ से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाईपास-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। ट्रेन मेडता बाईपास, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
प्रयागराज-लालगढ़ (गाड़ी संख्या 20403) 21 जनवरी व 23 जनवरी को (2 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-फुलेरा-मेडता बाईपास-बीकानेर होकर संचालित होगी। फुलेरा, कुचामन सिटी, डेगाना, मेडता बाईपास स्टेशनों पर ठहराव किया गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रेनों की समय-सारणी से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल मदद मोबाइल एप या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं।
