Madhur of Agra will be seen in the lead role in biopic 800 of Sri Lankan bowler

श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ अभिनेता मधुर मित्तल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिल्म ‘कहीं प्यार न हो जाए’ में सलमान खान की बहन कश्मीरा शाह के बेटे के रोल में माइकल जैक्सन की नकल करने वाला बच्चा मधुर मित्तल कई लोगों को याद होगा। वही मधुर अब जल्द श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे।

खंदारी निवासी पिता महेश मित्तल ने बताया कि मधुर ढाई की साल की उम्र में माइकल जैक्सन के डांस की नकल करने लगा था। बेटे में टैलेंट दिखा तो 1996-97 में सब कुछ छोड़ दिया और पत्नी, छोटे बेटे यश और मधुर के साथ दिल्ली रवाना हो गए। बेटे मधुर के 25 साल के कॅरिअर में पहली बार उसे लीड रोल मिला है। बेटे के लिए यह सबसे बड़ा दिन है क्योंकि कई रातें हमने रेलवे स्टेशन पर काटी। खाने की भी दिक्कत रही।

उन्होंने बताया कि मधुर ने पूरी फिल्म तमिल भाषा में शूट की है। वह क्रिकेटर मुरलीधरन के 18 से 40 साल तक की उम्र के किरदार में दिखेंगे। मधुर की शॉर्ट फिल्म फ्रोर ( एफआरओआरई) को 5 अवॉर्ड मिल चुके हैं। इस लघु फिल्म के निर्माता, निर्देशक सब मधुर थे।

स्टेज शो जीतने पर बढ़ा विश्वास

मधुर के पिता ने बताया कि प्रमेंद्र कुलश्रेष्ठ व प्रशांत सिंह भाटी ने बेटे को डांस सिखाने और उसकी प्रतिभा निखारने में बहुत मेहनत की। बेटा स्टेज शो जीतने लगा तो उसकी प्रतिभा पर विश्वास और बढ़ा। ऐसे में दिल्ली और फिर मुंबई की ओर रुख किया।

ये भी पढ़ें –  हैंडपंप के लिए गवां दी अस्मत: ग्राम प्रधान के पिता ने गरीब महिला को फंसाया, ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू

 

अब आएगी ‘चिड़िया उड़’

कहीं प्यार न हो जाए, स्लमडॉग मिलियनेयर, कल्यानजी आनंदजी के लिटिल वंडर शो, सीरियल शाका लाका बूम-बूम, वेब सीरीज मत्स्य कांड में मधुर काम कर चुके हैं। वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ आने वाली है।

ये भी पढ़ें –   शर्मनाक: आधी रात को घर आया पति का दोस्त…, विवाहिता के साथ किया ऐसा घिनौना काम; बर्बाद हो गई जिंदगी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *