
19 जुलाई 2025 को सेलेस्ट्रियल मैनर, लखनऊ में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह में रोटेरियन प्रभास जायसवाल को रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ राजधानी का अध्यक्ष (वर्ष 2025-26) के रूप में पदस्थापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर नॉमिनी (DGN) रोटेरियन दिनेश गर्ग उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में रोटरी सेवा के मूल मंत्र “सेवा ही सर्वोपरि” पर बल दिया।
समारोह में पूर्व जिला राज्यपालगण (PDGs),विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्षगण एवं सचिवगण तथा रोटरी परिवार के अनेक सदस्य शामिल हुए। सभी ने नए अध्यक्ष व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में क्लब की नई ऊचाइयों पर पहुंचने की कामना की।
