राजधानी में पुरवाई करेगी गलन और कोहरे का इलाजराजधानी में हो रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फाैरी ताैर पर राहत के संकेत हैं। माैसम विभाग का कहना है कि रविवार से लखनऊ में हवा का रुख पछुआ से पूर्वा हो गई है।
यही वजह है कि रविवार को दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप खिली, दिन के पारे में थोड़ी बढ़त भी दर्ज हुई, लेकिन दोपहर तक आसमान में छिटपुट बादल नजर आए और सूरज बादलों की ओट में छिप गया। रविवार को तड़के सुबह कोहरा भी कोई खास घना नहीं रहा और न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर तक दर्ज की गई। दिन में सर्द हवाएं चलीं और लोगों को शाॅल, स्वेटर आदि का सहारा लेना पड़ा। सोमवार को सुबह मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना जताई गई है।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त आएगी। । साथ ही कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आएगी। रविवार को दिन का तापमान 2.9 डिग्री की बढ़त के साथ 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
